जून से अगस्त तक चलेगी कैलाश मानसरोवर यात्रा ... ... Aaj ki Taaza Khabar News: पटना के NMCH अस्पताल में चूहे ने कुतरा मरीज का पैर, तेजस्वी बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था रसातल में, 20 मई की बड़ी खबरें
जून से अगस्त तक चलेगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा इस वर्ष जून 2025 से अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी. विदेश राज्य मंत्री और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने आज यात्रियों के चयन के लिए कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ प्रक्रिया संपन्न कराई. विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि यह चयन पूरी तरह निष्पक्ष, कंप्यूटर जनित, यादृच्छिक और लैंगिक संतुलन के साथ किया गया है.
इस बार कुल 5561 यात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिसमें 4024 पुरुष और 1537 महिलाएं शामिल थीं. इनमें से कुल 750 यात्रियों को चुना गया है, जिनमें प्रत्येक बैच में दो लायजनिंग ऑफिसर (LO) भी होंगे. 50 यात्रियों के 5 बैच लिपुलेख मार्ग से और 10 बैच नाथु ला मार्ग से यात्रा करेंगे. MEA के अनुसार दोनों मार्ग अब पूरी तरह मोटरेबल हैं और इसमें बहुत कम ट्रेकिंग शामिल है. यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी और बैच विवरण यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.