Begin typing your search...
DMK नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप: AIADMK प्रवक्ता... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'नीतीश कुमार खुद कर रहे अपना नुकसान', PK का तीखा वार; पढ़ें 19 फरवरी की बड़ी खबरें
DMK नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप: AIADMK प्रवक्ता का तीखा हमला
AIADMK के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोवई सत्यन ने DMK पदाधिकारी देइवसेयल पर यौन शोषण के आरोपों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “देइवसेयल मानसिक विकृति का शिकार लगता है, वह एक यौन शिकारी है. उसकी तीसरी पत्नी द्वारा की गई शिकायतों से जो घटनाएं सामने आई हैं, वे बेहद चौंकाने वाली हैं. उसने जो आरोप लगाए हैं कि देइवसेयल ने उसे DMK और नौकरशाही के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया, यह तमिलनाडु की आत्मा को झकझोर देने वाला है. DMK का पूरा ध्यान इस गंभीर मामले को दबाने पर है.” सत्यन ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्तिगत अपराध नहीं बल्कि सत्ता संरचना में छिपे भ्रष्ट और शोषक तंत्र की झलक है.