Begin typing your search...
मुंबई DRI की बड़ी कार्रवाई: Nhava Sheva पोर्ट पर... ... Aaj ki Taaza Khabar: राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस के एजेंट, उन्हें भारत नहीं विदेशों से है लगाव... असम CM का बड़ा आरोप; 17 जुलाई की बड़ी खबरें
मुंबई DRI की बड़ी कार्रवाई: Nhava Sheva पोर्ट पर ₹13.18 करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त, एक गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), मुंबई ने एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए Nhava Sheva पोर्ट पर 1.01 करोड़ सिगरेट स्टिक (TOP GUN ब्रांड) जब्त की हैं, जिनकी बाजार कीमत ₹13.18 करोड़ बताई जा रही है.ये विदेशी सिगरेट अवैध रूप से भारत लाई जा रही थीं. DRI को खुफिया सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में Coated Calcium Carbonate घोषित कर TOP GUN ब्रांड की विदेशी सिगरेट तस्करी की जा रही है. जब कंटेनर की जांच की गई तो उसमें 1,014 कार्टन (1.01 करोड़ सिगरेट स्टिक) पाए गए, जो पूरी तरह से कस्टम्स एक्ट और COTPA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) नियमों का उल्लंघन था. DRI ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि इस तस्करी रैकेट से और कौन लोग जुड़े हुए हैं.