Begin typing your search...
सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में आयकर विभाग के 3... ... Aaj ki Taaza Khabar: Air India को बोइंग 787 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिला कोई दोष: - पढ़ें 16 जुलाई की बड़ी खबरें
सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में आयकर विभाग के 3 अधिकारियों को किया गिरफ्तार
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पटना में आयकर विभाग के 03 अधिकारियों/कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सहायक निदेशक (आईआरएस), आयकर (जांच), निरीक्षक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ शामिल हैं. सीबीआई ने 15 जुलाई को उक्त आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में तत्काल मामला दर्ज किया, जिसके लिए पहले से जब्त 13 लाख रुपये की राशि को छोड़ना पड़ा और उसके खिलाफ आगे कोई जांच शुरू नहीं की गई. कथित तौर पर 13 लाख रुपये की राशि शिकायतकर्ता के बहनोई से हवाई अड्डे पर जब्त की गई थी, जिसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई थी.