Begin typing your search...

बाबर, अकबर, और औरंगजेब की क्रूरता ऐतिहासिक तथ्य... ... Aaj ki Taaza Khabar: Air India को बोइंग 787 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिला कोई दोष: - पढ़ें 16 जुलाई की बड़ी खबरें

Published on: 2025-07-16 15:16:27

बाबर, अकबर, और औरंगजेब की क्रूरता ऐतिहासिक तथ्य हैं, बच्चों को सच्चाई पता होनी चाहिए: सुकांत मजूमदार

एनसीईआरटी की एक नई पाठ्यपुस्तक में बाबर को ‘क्रूर’, अकबर को ‘क्रूर’ और औरंगजेब को ‘मंदिर विध्वंसक’ बताए जाने को लेकर छिड़े विवाद पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बयान दिया है.  उन्होंने कहा कि ये सब ऐतिहासिक सच्चाइयां हैं, जिनसे कोई इनकार नहीं कर सकता. सुकांत मजूमदार ने कहा, “जब हेमू की हत्या हुई, तब अकबर बच्चा था. तब वह क्रूर था. अकबर का हरम था, जिनमें कई हिंदू रानियां थीं, जिनका अपहरण किया गया था.” उन्होंने औरंगजेब पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “औरंगजेब मंदिर विध्वंसक था. क्या काशी विश्वनाथ मंदिर को उसी ने नहीं तोड़ा? उसकी जीवनी में खुद दर्ज है कि उसने कितने मंदिर तोड़े. यह इतिहास है. यह विज्ञान जितना ही सटीक है- न उससे ज़्यादा, न उससे कम.” मजूमदार ने ज़ोर दिया कि इतिहास के तथ्यों को बच्चों के सामने रखना ज़रूरी है ताकि वे सच्चाई से परिचित हो सकें.

  

और पढ़ें