Begin typing your search...
इस भूमि ने बहुत कुछ सहा... सीएम उमर अब्दुल्ला ने... ... Aaj ki Taaza Khabar: ना-पाक का सूखा गला तो लगा गिड़गिड़ाने, सिंधु जल समझौते पर भारत से लगाई गुहार
इस भूमि ने बहुत कुछ सहा... सीएम उमर अब्दुल्ला ने उरी के गोलाबारी प्रभावित इलाकों का किया दौरा

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उरी के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें सलामाबाद, लगमा, बांदी और गिंगल शामिल हैं.

उन्होंने कहा, 'इस भूमि ने बहुत कुछ सहा है - 2005 के भूकंप की तबाही से लेकर सीमा पार से गोलाबारी के दर्द तक... फिर भी, इसके लोग हर बार अपने दिलों में साहस और अपनी आत्मा में लचीलापन लेकर आगे बढ़ते हैं.'
