Begin typing your search...

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम की संलिप्तता की... ... Aaj ki Taaza Khabar News Update: छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, पढ़ें 11 जून की बड़ी खबरें

Published on: 2025-06-11 09:46:59

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम की संलिप्तता की आशंका, लेकिन जांच अभी शुरुआती दौर में: मेघालय पुलिस

इंदौर के राजा रघुवंशी की रहस्यमय हत्या के मामले में सोनम रघुवंशी की संलिप्तता की आशंका को लेकर पुलिस ने बड़ा बयान दिया है. ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशिष ने मंगलवार को कहा कि, "इस केस में सोनम की भूमिका की प्रबल संभावना है, लेकिन फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकती क्योंकि जांच अभी शुरुआती दौर में है." पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज संदिग्धों को अदालत में पेश करने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है, इसलिए पूछताछ नहीं हो सकी. उन्होंने कहा, "जैसे ही कोई नया सुराग मिलता है, हम सार्वजनिक रूप से साझा करेंगे." एएसपी आशिष ने यह भी जोड़ा कि "अभी तक जो जानकारी सार्वजनिक डोमेन में है, वह पूरी तरह से ठोस नहीं मानी जा सकती."

और पढ़ें