Begin typing your search...
2018 में अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में... ... Aaj ki Taaza Khabar: आतंकी हमलों को उकसाया तो भारत घर में घुसकर मरेगा; विदेश मंत्री की पाक को खुली धमकी, पढ़ें 10 जून की बड़ी खबरें
2018 में अमित शाह पर विवादित टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से समन, 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में पेश होने के निर्देश

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट ने चाईबासा कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. यह मामला वर्ष 2018 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा हुआ है. राहुल गांधी को अब 6 अगस्त 2025 को चाईबासा की अदालत में पेश होना होगा. झारखंड हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की ओर से यह दलील दी गई कि बयान चुनावी माहौल में दिया गया था और उसका उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष को अपमानित करना नहीं था. इस पर कोर्ट ने फिलहाल राहुल की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए गैर-जमानती वारंट पर भी रोक लगा दी है, जो कि चाईबासा कोर्ट द्वारा पहले जारी किया गया था.