Begin typing your search...

राणा ने अभी अपना अपराध नहीं कबूला... प्रत्यर्पण... ... Aaj ki Taaza Khabar: भारत के शिकंजे में राणा, NIA ने किया गिरफ्तार, पढ़ें 10 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-04-10 11:26:09

राणा ने अभी अपना अपराध नहीं कबूला... प्रत्यर्पण पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान-बात कहने और वकील रखने का मिले अधिकार

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, 'राणा ने अपना अपराध कबूल नहीं किया है, जबकि डेविड कोलमैन हेडली ने इसमें भूमिका निभाने की बात स्वीकार की है. इसलिए अमेरिकी सरकार ने हेडली को मुखबिर बनाने का फैसला किया. उन्होंने उसे अपनी ड्रग प्रवर्तन एजेंसी में शामिल किया है. ताकि ड्रग तस्करी पर लगाम लगाई जा सके. वह अब अमेरिकी पेरोल पर है.'

पृथ्वीराज चव्हाण ने आगे कहा, '2009 से 2025 तक की लंबी लड़ाई के बाद आज उनमें से एक को वापस लाया जा रहा है, मुकदमा चलेगा. हम मांग करते हैं कि जैसे कसाब के लिए भारतीय कानूनों के तहत उचित मुकदमा चला, उसे अपनी बात कहने और वकील रखने का अधिकार मिले. उसे वकील दिया गया और उसे हाई कोर्ट के साथ-साथ सु्प्रीम कोर्ट में अपील करने का अवसर मिला.'

उन्होंने आगे कहा, 'इन सबके बाद फैसला सुनाया गया. उसी तरह जब राणा के लिए मुकदमा चलेगा तो उसे भी कानूनी अधिकार दिए जाने चाहिए और उसे जो भी सजा दी जाएगी. उसे स्वीकार करना होगा. हमारे देश में कंगारू कोर्ट काम नहीं करेगा.'

और पढ़ें