Begin typing your search...

चुनावी रोल्स में खामियां कोई नई बात नहीं हैं: शशि... ... Aaj ki Taaza Khabar: तुम्हारी 4 एकड़, मेरी 40 एकड़ फसल का नुकसान हुआ है; किसानों पर खरगे का विवादित बयान- पढ़ें 7 सितंबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-09-07 15:38:55

चुनावी रोल्स में खामियां कोई नई बात नहीं हैं: शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मतदाता सूची को लेकर चल रही Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चुनावी रोल्स में खामियां कोई नई बात नहीं हैं. हर चुनाव में देखा गया है कि वोटर लिस्ट परफेक्ट नहीं होती. इसमें डुप्लीकेट नाम होते हैं, मृत मतदाता बने रहते हैं, कुछ जीवित मतदाता पंजीकृत नहीं होते या फिर एक ही व्यक्ति का नाम दो-तीन बूथों पर होता है. थरूर का मानना है कि अगर यह समस्या बड़े पैमाने पर हो रही है, तो चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि आधुनिक डिजिटल तकनीक और एल्गोरिद्म की मदद से डुप्लीकेट या संदिग्ध एंट्री को चिह्नित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हर कुछ सालों में, या शायद हर साल, मतदाता सूची का पुनरीक्षण ज़रूरी है. इससे चुनाव की निष्पक्षता पर किसी को संदेह नहीं रहेगा और चुनाव आयोग की साख भी मज़बूत होगी. दूसरी ओर, कांग्रेस के केरल हैंडल से हाल ही में किए गए विवादित ट्वीट 'Bidis and Bihar start with B...' पर थरूर ने टिप्पणी करने से परहेज़ किया. उन्होंने कहा, “वह मामला अब ख़त्म हो चुका है. ट्वीट हटा दिया गया है और जो कहना था, कहा जा चुका है. मैं इसे और खींचना नहीं चाहता.”

और पढ़ें