Begin typing your search...

गुजरात में 733 ‘शी टीम्स’ दे रहीं महिलाओं को गरबा... ... Aaj ki Taaza Khabar; पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की बातचीत, यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर हुई बातचीत- पढ़ें 6 अगस्त की बड़ी खबरें

Published on: 2025-09-06 13:52:30

गुजरात में 733 ‘शी टीम्स’ दे रहीं महिलाओं को गरबा क्लासेस में आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

नवरात्रि के दौरान गरबा महोत्सव में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुजरात पुलिस ने बड़ी पहल की है. राज्यभर में बनाई गई 733 ‘शी टीम्स’ अब गरबा क्लासेस में महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रही हैं. सीआईडी क्राइम, वूमेन्स सेल के एडीजी अजय कुमार ने बताया कि, 'गुजरात में कुल 733 शी टीम्स काम कर रही हैं। हर टीम के पास एक वाहन है, जिसमें 3 महिला पुलिसकर्मी और 1 पुरुष स्टाफ शामिल है. यह एक कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम है… शी टीम्स सभी नवरात्रि कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगी. इनके काम में महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना, उन्हें काउंसलिंग देना और जागरूक करना शामिल है.

और पढ़ें