पीएम मोदी ने महिला क्रिकेटर्स से की बातचीत, फिट... ... Aaj ki Taaza Khabar: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: 18 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानें कब तक होंगे Exam- पढ़ें 5 नवंबर की बड़ी खबरें
पीएम मोदी ने महिला क्रिकेटर्स से की बातचीत, फिट इंडिया का संदेश देने की अपील
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि वे हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं. इस पर पीएम ने कहा कि ऐसा रहना उनकी आदत बन चुकी है. उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन द्वारा लिया गया प्रसिद्ध कैच याद किया, जिस पर उन्होंने उस वक्त सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. हरमनप्रीत ने बताया कि फाइनल मैच के बाद उन्होंने गेंद अपनी जेब में रख ली थी, क्योंकि वह उन्हें किस्मत से मिली थी.
पीएम ने अमनजोत कौर के चर्चित कैच पर भी चर्चा की, जिसमें कई बार गेंद हाथ से फिसलने के बाद भी उन्होंने उसे पकड़ा था. इस पर पीएम ने कहा कि कैच लेते समय आपकी नजर गेंद पर होती है, लेकिन कैच के बाद आपकी नजर ट्रॉफी पर होनी चाहिए. क्रांति गौड़ ने बताया कि उनका भाई पीएम मोदी का बड़ा प्रशंसक है, जिस पर पीएम ने उन्हें मिलने का खुला निमंत्रण दिया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे ‘फिट इंडिया’ का संदेश देशभर की खासतौर पर लड़कियों तक पहुंचाएं और स्कूलों में जाकर बच्चों को फिटनेस के लिए प्रेरित करें.

