आंध्र प्रदेश की अदालत ने पूर्व मेयर कटारी अनुराधा... ... Aaj ki Taaza Khabar: दुलारचंद यादव का हुआ अंतिम संस्कार, भारी संख्या में लोग रहे मौजूद- 31 अगस्त की बड़ी खबरें
आंध्र प्रदेश की अदालत ने पूर्व मेयर कटारी अनुराधा और उनके पति की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को दी फांसी
आंध्र प्रदेश की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व चित्तूर मेयर कटारी अनुराधा और उनके पति कटारी मोहन की हत्या के मामले में पांच दोषियों को मौत की सज़ा सुनाई. यह सनसनीखेज़ हत्या 17 नवंबर 2015 को चित्तूर नगर निगम कार्यालय के भीतर हुई थी. जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी मोहन का भतीजा श्रीराम चंद्रशेखर था, जिसने पारिवारिक विवाद के चलते यह हमला करवाया था.
अनुराधा और मोहन पर पांच लोगों ने बुर्का पहनकर धारदार हथियारों और पिस्तौल से हमला किया था, जिसमें अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई थी. अदालत ने श्रीराम चंद्रशेखर, गोविंद स्वामी श्रीनिवासैया वेंकटचलपति उर्फ वेंकटेश, जयप्रकाश रेड्डी उर्फ जयरड्डी, मंजूनाथ उर्फ मंजू और मुनीरत्नम वेंकटेश को दोषी करार देते हुए फांसी की सज़ा सुनाई. फैसले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अदालत परिसर में विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे और आम जनता को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.

