Begin typing your search...

1919 Sportz क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन:... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'टैरिफ मेरा फेवरेट शब्द है, अमेरिका फिर से अमीर बन रहा है'; ट्रंप का दावा- पढ़ें 30 सितंबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-09-30 15:46:09

1919 Sportz क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन: सूर्यकुमार यादव ने कहा, “यह क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण”

1919 Sportz क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैं कमला (प्रसाद यादव) को बधाई देना चाहता हूँ. उन्होंने यहाँ एक शानदार स्टेडियम बनाया है. यह क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है… अगर इस स्टेडियम में फर्स्ट-क्लास और अंतरराष्ट्रीय मैच शुरू होते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा. मैदान हरा-भरा है और मुझे इसे देखकर बहुत अच्छा लगा… लेकिन मुझे यहाँ मौजूद दर्शक और भी अधिक अच्छे लगे.”

और पढ़ें