सोनम वांगचुक गिरफ्तारी पर संजय निरुपम का बयान-... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'टैरिफ मेरा फेवरेट शब्द है, अमेरिका फिर से अमीर बन रहा है'; ट्रंप का दावा- पढ़ें 30 सितंबर की बड़ी खबरें
सोनम वांगचुक गिरफ्तारी पर संजय निरुपम का बयान- 'देश पहले, फिर सब कुछ'
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, 'सोनम वांगचुक एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्होंने कई नवाचारी प्रोजेक्ट्स किए हैं जिनकी दुनियाभर में सराहना हो रही है. हालांकि, वहां के पुलिस प्रमुख ने बताया कि पाकिस्तान जाने का उनका तरीका और उद्देश्य अलग तरीके से पेश किया गया, और उनका बांग्लादेश के केयरटेकर पीएम से संबंध बताया गया. भारतीय सरकार को यह पुनर्विचार करना होगा कि लद्दाख एक सीमा क्षेत्र है जो चीन से जुड़ा है. जब ये प्रदर्शन हुए, तो पाकिस्तानी ISI एजेंट वहां आते और उनसे मिलते.
किसी भी विदेशी शक्ति या व्यक्ति से संबंध रखने वाले की जांच करना सरकार की जिम्मेदारी है, और इसी प्रक्रिया के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अगर वह वास्तव में निष्पक्ष हैं, तो कोई समस्या नहीं, लेकिन अगर कोई सामाजिक कार्य के नाम पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलग्न है, तो उसे केवल सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण बख्शा नहीं जा सकता. देश पहले आता है, फिर सब कुछ.”

