बहराइच में नदी में नाव पलटी, एक महिला की मौत, पांच... ... Aaj ki Taaza Khabar: CBSE Board Exam 2026- कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं- पढ़ेें 30 अक्टूबर की बड़ी खबरें
बहराइच में नदी में नाव पलटी, एक महिला की मौत, पांच बच्चों समेत आठ लोग लापता
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के भरथापुर गांव में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया. कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलटने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चों समेत आठ लोग अभी भी लापता हैं. नाव में कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें से 13 को सुरक्षित बचा लिया गया है. तेज बहाव के कारण नाव किनारे एक पेड़ से टकरा गई और असंतुलित होकर नदी में पलट गई. एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चला रही है.
घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर तत्काल पहुंचकर हर संभव मदद सुनिश्चित करने को कहा है. इस हादसे में मृतक महिला की पहचान रमजैया (60) के रूप में हुई है, जबकि लापता लोगों में नाविक मिहिलाल यादव, शिवनंदन मौर्य, सुमन, सोहनी, शिवम और अन्य बच्चे शामिल हैं. मौके पर अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

