Begin typing your search...
आंध्र प्रदेश में ‘मोंथा’ का कहर: चक्रवाती तूफान से... ... Aaj ki Taaza Khabar: CBSE Board Exam 2026- कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं- पढ़ेें 30 अक्टूबर की बड़ी खबरें
आंध्र प्रदेश में ‘मोंथा’ का कहर: चक्रवाती तूफान से तीन लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने भारी तबाही मचाई है. तूफान के असर से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. कई इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. प्रशासन ने समुद्री तटवर्ती इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज़ कर दिए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, ‘मोंथा’ अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है, लेकिन अगले 24 घंटों तक भारी बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना बनी हुई है. राज्य सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित जिलों में तैनात की हैं. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है, जबकि मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है.

