जिन्होंने बंगाल को 'बांग्लादेशी' कहा है, उन्हें... ... Aaj ki Taaza Khabar: वोटर लिस्ट से एक भी नाम हटाया तो लड़ाई दिल्ली तक जाएगी... SIR पर अभिषेक बनर्जी ने दी चेतावनी- 3 नवंबर की बड़ी खबरें
जिन्होंने बंगाल को 'बांग्लादेशी' कहा है, उन्हें दिल्ली तक चुनौती दी जाएगी: अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय प्रयासों के जरिये राज्य की पहचान मिटाने की साजिश चल रही है और जिन्होंने बंगाल को 'बांग्लादेशी' कहा है, उन्हें दिल्ली तक चुनौती दी जाएगी. बनर्जी ने कहा कि यदि वोटर लिस्ट से एक भी वैध मतदाता को हटाया गया तो AITC यह लड़ाई राष्ट्रीय राजधानी तक ले जाएगी. अभिषेक ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखे सवाल दागे. उन्होंने पूछा कि जिन 5-6 लोगों के मरने की रिपोर्टें सामने आई हैं, वे वैध मतदाता थे या अवैध.
अभिषेक बनर्जी ने नागरिकता संशोधन और पहचान से जुड़े भय का हवाला देते हुए लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, “मैं आपसे निवेदन करता हूं कि CAA कैंपों के जाल में न फंसें; जो लोग वहां जाते हैं उन्हें असम जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है जहां लोगों को डिटेंशन सेंटर भेजा गया था.” अभिषेक ने कहा कि AITC डराने-धमकाने वाली साजिशों के आगे नहीं झुकेगी और पार्टी जमीन पर सक्रिय रहेगी.

