देवभूमि में नकल माफिया की साजिशें अब सफल नहीं... ... Aaj ki Taaza Khabar; करूर भगदड़ पर बोले बीजेपी नेता अन्नामलाई: 'राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार'- पढ़ें 28 सितंबर की बड़ी खबरें
देवभूमि में नकल माफिया की साजिशें अब सफल नहीं होंगी: सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे नकल माफियाओं पर लगाम कसने के लिए देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया है. उन्होंने बताया कि इस कानून के लागू होने से पिछले चार साल में 25 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों, जिनमें ज्यादातर गरीब परिवारों के बेटे-बेटियां शामिल हैं, को उनकी योग्यता और मेहनत के आधार पर नौकरी मिली है. सीएम धामी ने साफ कहा कि देवभूमि में नकल माफिया की साजिशें अब सफल नहीं होंगी और जब तक वे जिंदा हैं, कोई अन्याय नहीं कर पाएगा.
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी जांच एसआईटी कर रही है और एक सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज इसकी निगरानी करेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सबसे कड़ी सजा दी जाएगी.

