Begin typing your search...

बिहार में फिर गरजे प्रशांत किशोर: “SIR कर लो या... ... Aaj ki Taaza Khabar: सेल्फी लेने के चक्कर में पलट गई नाव! 6 लोग नदी में गिरे, 3 लापता- पढ़ें 27 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-27 12:25:05

बिहार में फिर गरजे प्रशांत किशोर: “SIR कर लो या FIR, जब जनता खिलाफ हो जाए तो कोई नहीं बचा सकता”

जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में BJP पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने SIR (Special Integrated Revision) प्रक्रिया को लेकर कहा— “SIR बिहार में भी हुआ था, इससे क्या फर्क पड़ा? क्या किसी का नाम वोटर लिस्ट से हट गया?” प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “कुछ लोगों को थोड़ी दिक्कत जरूर हुई, लेकिन बीजेपी जितना चाहे कोशिश कर ले. किसी का नाम हटाना हो या किसी को डराना हो, जब जनता आपके खिलाफ हो जाए, तब कोई SIR या FIR आपको नहीं बचा सकता.”

क्या है SIR प्रक्रिया

चुनाव आयोग की ओर से देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR का दूसरा चरण शुरू किया गया है, जिसका मकसद मतदाता सूची में नामों की जांच और अद्यतन करना है.

और पढ़ें