Begin typing your search...
राज्यसभा चुनाव पर सियासी चर्चा- शबीर अहमद कुल्ले... ... Aaj ki Taaza Khabar: कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल लीक! वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग से बाल-बाल बचे यात्री- पढ़ें 22 अक्टूबर की बड़ी खबरें
राज्यसभा चुनाव पर सियासी चर्चा- शबीर अहमद कुल्ले और सजाद शाहीन ने जताई अपनी राय
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) द्वारा बुलाए गए सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में राजनीतिक हलचल दिखाई दी. स्वतंत्र विधायक शबीर अहमद कुल्ले ने कहा, "हम राज्यसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे… मैं राज्यसभा में मतदान करूंगा, लेकिन मेरे पास विकल्प बहुत कम हैं."
दूसरी ओर, JKNC के नेता सजाद शाहीन ने बैठक में कहा, "हम विधानसभा सत्र और राज्यसभा चुनावों पर विस्तार से चर्चा करेंगे." यह बैठक सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के बीच आगामी राजनीतिक रणनीति और राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर अहम मानी जा रही है.

