Begin typing your search...

सीडीएस जनरल अनिल चौहान बोले- 'तीनों सेनाओं के बीच... ... Aaj ki Taaza Khabar: कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल लीक! वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग से बाल-बाल बचे यात्री- पढ़ें 22 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-22 12:34:38

सीडीएस जनरल अनिल चौहान बोले- 'तीनों सेनाओं के बीच संयुक्तता और एकीकरण हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता'

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा, “जब सरकार ने मुझे सीडीएस नियुक्त किया, तो मेरी प्रमुख जिम्मेदारियों में से एक तीनों सेनाओं के बीच संयुक्तता (Jointness) और एकीकरण (Integration) को स्थापित करना था. यह बेहद कठिन कार्य है, लेकिन उतना ही आवश्यक भी है. सिविल-मिलिट्री फ्यूजन यानी नागरिक और सैन्य तंत्र का राष्ट्रीय स्तर पर एकीकरण उससे भी कठिन है, पर यह भी उतना ही अनिवार्य है और यही बात राज शुक्ला ने अपनी किताब में कही है.”

जनरल चौहान ने आगे कहा कि भारत ने इस दिशा में कई प्रयास किए हैं. “हाल ही में हुई कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक नेतृत्व ने हमें यह दिशा दी कि सेना को कुछ ऐसे क्षेत्रों में नेतृत्व करना चाहिए जहाँ एकीकरण को आगे बढ़ाया जा सके.”

और पढ़ें