Begin typing your search...
तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: जीविका दीदियों को... ... Aaj ki Taaza Khabar: कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल लीक! वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग से बाल-बाल बचे यात्री- पढ़ें 22 अक्टूबर की बड़ी खबरें
तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी नौकरी, 30 हजार रुपए वेतन
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी दांव खेला है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो राज्य की सभी कम्युनिटी मोबिलाइजर यानी जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी नौकरी दी जाएगी. अब इन दीदियों को अस्थायी नहीं बल्कि सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा.
तेजस्वी यादव ने बताया कि हर जीविका दीदी को कम से कम 30 हजार रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी. उन्होंने कहा, “जो घोषणा मैं कर रहा हूं, उसे हर हाल में पूरा करूंगा.” RJD नेता ने यह भी कहा कि जीविका दीदियों का लंबे समय से शोषण होता रहा है, लेकिन अब इस अन्याय को खत्म किया जाएगा. इस फैसले से पहले इस मुद्दे पर अध्ययन किया गया.