Begin typing your search...
पटना में महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीट... ... Aaj ki Taaza Khabar: कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल लीक! वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग से बाल-बाल बचे यात्री- पढ़ें 22 अक्टूबर की बड़ी खबरें
पटना में महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, सीट बंटवारे पर सहमति
कई दिनों से चल रही खींचतान के बीच आज पटना में महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. इसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 143 सीटें, कांग्रेस को 60 सीटें और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 15 सीटें मिल सकती हैं.
बताया जा रहा है कि सीटों के औपचारिक ऐलान से पहले घटक दलों ने अपने-सिंबल बांट दिए थे, जिससे दर्जनभर सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी. इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत बुधवार सुबह पटना पहुंचेंगे. इसके बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव प्रचार अभियान को तेज किया जाएगा.