Begin typing your search...
चड़स जनरल अनिल चौहान ने बताई रात के 1 बजे... ... Aaj ki Taaza Khabar: अंतिम पंघाल ने सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता कांस्य पदक- 18 सितंबर की बड़ी खबरें
चड़स जनरल अनिल चौहान ने बताई रात के 1 बजे ऑपरेशन की रणनीति, कम नागरिक हानि का लक्ष्य
झारखंड के रांची में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने 7 मई को भारत के आतंकवाद रोधी हवाई हमलों के समय के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन रात के 1:00 से 1:30 बजे के बीच अंधेरी घड़ी में किया गया, मुख्य रूप से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विरोधी पक्ष द्वारा सैटेलाइट इमेजरी या फोटोग्राफिक सबूत इकट्ठा करने में कठिनाई पैदा करने के लिए. जनरल चौहान ने कहा, “हालांकि सबसे उपयुक्त समय सुबह 5:30–6:00 बजे हो सकता था, लेकिन बहावलपुर और मुरिदके में पहली अज़ान और प्रार्थना के दौरान नागरिकों की संख्या अधिक होती, जिससे कई जानों का जोखिम बढ़ जाता.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह समय चयन भारत की क्षमता पर विश्वास और नागरिक हानि कम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

