Begin typing your search...
राहुल की यात्रा ‘घुसपैठियों’ की रक्षा करने की थी -... ... Aaj ki Taaza Khabar: अंतिम पंघाल ने सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता कांस्य पदक- 18 सितंबर की बड़ी खबरें
राहुल की यात्रा ‘घुसपैठियों’ की रक्षा करने की थी - हमारी सरकार बनी तो हटाएंगे एक-एक कर : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में कहा कि राहुल गांधी की यात्रा घुसपैठियों को बचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी और वे बिहार के गरीबों, युवाओं की परवाह नहीं करते. शाह ने सवाल उठाया कि क्या ये घुसपैठिये वोटर लिस्ट में होने चाहिए, राशन, रोजगार या पांच लाख रुपये तक के इलाज के हकदार होने चाहिए. उन्होंने SIR (Special Inspection/Revision) को वोटर सूची से कथित “प्रदूषण” हटाने वाला कदम बताया और दावा किया कि इन घुसपैठियों के वोट लालू-राहुल के वोट बैंक का हिस्सा हैं. शाह ने लोगों से फिर से NDA सरकार बनाने की अपील की और मोदी नेतृत्व में बिहार से घुसपैठियों को निकालने का वचन दिया.

