Begin typing your search...
एंटीफा को आतंकवादी संगठन घोषित करेंगे:... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, मिली जमानत
एंटीफा को आतंकवादी संगठन घोषित करेंगे: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह एंटीफा (Antifa) को एक प्रमुख आतंकवादी संगठन घोषित करने की योजना बना रहे हैं. एंटीफा का पूरा नाम एंटी-फासिस्ट्स है, जो अति-वामपंथी उग्रवादी समूहों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला व्यापक शब्द है. यह कोई औपचारिक संगठन नहीं है बल्कि एक विकेन्द्रीकृत आंदोलन है.
एंटीफा समूह खासकर प्रदर्शनों के दौरान फासीवादियों और नव-नाजियों के खिलाफ मुखर रहते हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि प्रशासन किसी विकेन्द्रीकृत आंदोलन को आतंकवादी संगठन की श्रेणी में कैसे रखेगा. इस मुद्दे पर पूछे जाने पर व्हाइट हाउस ने बुधवार को तत्काल कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी.