Begin typing your search...

वैशाली; हॉस्टल में 7 साल के मासूम की गला रेतकर... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पप्पू यादव का आरोप: चुनाव आयोग ने की ‘मत-चोरी’, नीतीश को जनता ने उनकी छवि और सेक्युलर मूल्यों पर दिया मैंडेट

Published on: 2025-11-17 04:09:12

वैशाली; हॉस्टल में 7 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या, हिरासत में संचालक और स्टाफ

वैशाली जिले से एक भयावह घटना सामने आई है, जहां पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रह रहे 7 साल के अर्जुन ठाकुर की रविवार को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला अर्जुन पिछले छह महीनों से हॉस्टल में रहता था. उसकी पहचान बेलसर ओपी के सैयद मतैया उर्फ कल्याणपुर निवासी रमाशंकर ठाकुर के बेटे के रूप में हुई है. मासूम की मां की पहले ही मौत हो चुकी थी और पिता मजदूरी कर किसी तरह परिवार चला रहे थे अर्जुन उनका इकलौता बेटा था.

वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हुए और हॉस्टल पर पथराव कर तोड़फोड़ करने लगे. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हॉस्टल संचालक सन्नी, सत्यम, एक शिक्षक और एक महिला वार्डन को हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक जांच में गला रेतकर हत्या की पुष्टि हुई है, बच्चे की गर्दन पर धारदार हथियार के स्पष्ट निशान मिले हैं. फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

और पढ़ें