DU प्रोफेसर को थप्पड़ मारने वाली छात्रा Deepika... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: पप्पू यादव का आरोप: चुनाव आयोग ने की ‘मत-चोरी’, नीतीश को जनता ने उनकी छवि और सेक्युलर मूल्यों पर दिया मैंडेट
DU प्रोफेसर को थप्पड़ मारने वाली छात्रा Deepika Jha पर दो महीने का प्रतिबंध
दिल्ली विश्वविद्यालय में एक महीने पहले हुए विवाद के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए DUSU संयुक्त सचिव और ABVP नेता दीपा (Deepika) झा को दो महीने के लिए छात्र नेता की हैसियत में किसी भी कॉलेज कैंपस में प्रवेश करने से रोक दिया है. वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय उस घटना के बाद लिया गया जिसमें 16 अक्टूबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में झा पर प्रोफेसर सुजीत कुमार को थप्पड़ मारने का आरोप लगा था. यह विवाद प्रिंसिपल के ऑफिस में एक बैठक के दौरान हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, मामले की जांच के लिए बनाई गई समिति ने शुरू में तीन महीने के निलंबन की अनुशंसा की थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे दो महीने तक सीमित करते हुए इस अवधि के बाद उनके व्यवहार की समीक्षा करने का निर्णय लिया. इस दौरान वह दूसरे कॉलेज कैंपस में छात्र नेता के रूप में प्रवेश नहीं कर सकेंगी, हालांकि अपनी नियमित कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति होगी. प्रशासन सोमवार को औपचारिक रूप से यह आदेश उन्हें सौंपेगा.

