Begin typing your search...

“नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे नए चेहरे”: बिहार... ... Aaj ki Taaza Khabar: जन सुराज पार्टी ने राघोपुर सीट से चंचल सिंह को टिकट दिया- पढ़ें 14 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-14 10:09:08

“नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे नए चेहरे”: बिहार चुनाव 2025 पर बोले BJP नेता संजय जायसवाल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय जायसवाल ने कहा कि इस बार पार्टी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है ताकि संगठन में नई ऊर्जा और जोश आए. उन्होंने कहा, “मैं सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, खासकर उन कार्यकर्ताओं को जो पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं और महत्वपूर्ण सीटों से लड़ रहे हैं. वे सभी बीजेपी के समर्पित और मेहनती कार्यकर्ता हैं.”

जायसवाल ने आगे कहा कि NDA गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और सीट बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने बताया कि आज रात तक बाकी सीटों पर भी अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा. अपने आत्मविश्वास को प्रकट करते हुए जायसवाल ने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि इस विधानसभा चुनाव में NDA 200 से अधिक सीटें जीतकर भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगा.”

और पढ़ें