Begin typing your search...

तकनीकी खराबी से दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ी रही एयर... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने इंडियन नेवी को सौंपा पहला 3D-एएसआर-लांजा-एन रडार

Published on: 2025-09-11 02:38:22

तकनीकी खराबी से दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ी रही एयर इंडिया की फ्लाइट, यात्रियों को दो घंटे बाद उतारा गया

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की सिंगापुर जाने वाली उड़ान AI 2380 में बड़ी तकनीकी समस्या आ गई. विमान में एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली आपूर्ति गड़बड़ा गई, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद 200 से ज्यादा यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल भवन में वापस भेजा गया.

यात्रियों का कहना था कि गर्मी और असुविधा के कारण हालात मुश्किल होते जा रहे थे. एयर इंडिया अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए इंजीनियरिंग टीम को लगाया गया है और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया. इस तरह की लगातार तकनीकी समस्याओं ने यात्रियों की नाराजगी भी बढ़ा दी है.

और पढ़ें