Begin typing your search...

दक्षिण अमेरिका के उत्तरी छोर पर 7.8 तीव्रता का... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा', IPS पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में बोले नायब सिंह सैनी- पढ़ें 11 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-11 01:46:25

दक्षिण अमेरिका के उत्तरी छोर पर 7.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी

दक्षिण अमेरिका के उत्तरी छोर पर शनिवार को 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इसका केंद्र ड्रेक पैसेज क्षेत्र में था - यह वही समुद्री इलाका है जो दक्षिण अमेरिका के सिरे और अंटार्कटिका के बीच स्थित है. तेज झटके कई किलोमीटर तक महसूस किए गए, जिससे तटीय इलाकों में लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

भूकंप के बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने 1,000 किलोमीटर के दायरे में आने वाले तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी अलर्ट जारी किया है. स्थानीय प्रशासन ने समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. राहत और बचाव दलों को सक्रिय कर दिया गया है, जबकि विशेषज्ञ इस भूकंप के बाद संभावित आफ्टरशॉक्स को लेकर सतर्क हैं.

और पढ़ें