Begin typing your search...

राजनाथ सिंह का सशस्त्र बलों को संदेश - “सिर्फ... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “यह ISI की साजिश और जैश मॉड्यूल लगती है” - दिल्‍ली धमाके पर पूर्व J&K DGP एसपी वैद का तीखा आरोप

Published on: 2025-11-11 06:51:02

राजनाथ सिंह का सशस्त्र बलों को संदेश - “सिर्फ हथियार नहीं, ट्रेनिंग और मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में भी दुनिया से सीखें”

दिल्ली डिफेंस डायलॉग में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों को सलाह दी कि वे हमेशा जिज्ञासु बने रहें और दुनिया भर में अपनाई जा रही सर्वश्रेष्ठ सैन्य प्रथाओं से सीखने की कोशिश करें. उन्होंने कहा, “मेरी सशस्त्र बलों को सलाह है कि वे हमेशा जिज्ञासा की स्थिति में रहें और दुनिया भर में मौजूद सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं पर नजर रखें - सिर्फ उपकरणों से जुड़ी तकनीक में नहीं, बल्कि ट्रेनिंग, लॉजिस्टिक्स, प्लानिंग और मैनेजमेंट सिस्टम्स जैसी नई तकनीकों में भी.” राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य की जंगों में जीत सिर्फ हथियारों से नहीं बल्कि सूचना, नवाचार और संगठनात्मक कुशलता से तय होगी.

और पढ़ें