Begin typing your search...

जैश की महिला विंग की भारत प्रमुख थी डॉ. शाहीना,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “यह ISI की साजिश और जैश मॉड्यूल लगती है” - दिल्‍ली धमाके पर पूर्व J&K DGP एसपी वैद का तीखा आरोप

Published on: 2025-11-11 05:33:49

जैश की महिला विंग की भारत प्रमुख थी डॉ. शाहीना, फरीदाबाद में चला बड़ा सर्च ऑपरेशन

दिल्ली ब्लास्ट मामले में फरीदाबाद से एक और बड़ा खुलासा हुआ है. खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग ‘जमात-उल-मोमीनात’ की भारत प्रमुख बनाया गया था. उसका काम भारत में महिला नेटवर्क और रिक्रूटमेंट तैयार करना था. बताया जा रहा है कि यह विंग पाकिस्तान में जैश के सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के नेतृत्व में चल रही है. सादिया का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक केस का मास्टरमाइंड था.

इस बीच, फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने गांव धौज, फतेहपुर तगा और यूनिवर्सिटी परिसर को चारों ओर से घेर लिया है. करीब एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, क्राइम ब्रांच और रिजर्व पुलिस बल इस अभियान में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि डॉ. उमर और शाहीना दोनों अल-फलाह कॉलेज से जुड़े हुए थे, और दोनों ही जैश मॉड्यूल के संपर्क में थे, जिसने हाल ही में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट की साजिश रची थी.

और पढ़ें