Begin typing your search...
दिल्ली-एनसीआर में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में, लागू हुआ... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “यह ISI की साजिश और जैश मॉड्यूल लगती है” - दिल्ली धमाके पर पूर्व J&K DGP एसपी वैद का तीखा आरोप
दिल्ली-एनसीआर में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में, लागू हुआ GRAP का तीसरा चरण
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने राजधानी और एनसीआर में लगातार बिगड़ती हवा को देखते हुए GRAP (Graded Response Action Plan) का स्टेज-III लागू कर दिया है. CAQM ने कहा, “वर्तमान वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सब-कमेटी ने तुरंत प्रभाव से GRAP के तीसरे चरण - ‘गंभीर’ स्तर (Delhi AQI 401–450) - के सभी प्रावधान लागू करने का निर्णय लिया है. यह कदम GRAP के पहले और दूसरे चरण में पहले से लागू कार्रवाइयों के अतिरिक्त है.” इस निर्णय के तहत निर्माण कार्यों पर सख्ती, डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने जैसे उपाय लागू होंगे.

