ममता बनर्जी का चुनाव आयोग को पत्र: ‘साधारण... ... Aaj Ki Taza Khabar: मेरठ किडनैपिंग केस: मां की हत्या कर बेटी को अगवा करने वाला पारस गिरफ्तार, युवती सुरक्षित बरामद- पढ़ें 10 जनवरी की बड़ी खबरें
ममता बनर्जी का चुनाव आयोग को पत्र: ‘साधारण नागरिकों को SIR प्रक्रिया में राजनीतिक भेदभाव के तहत निशाना बनाया जा रहा है’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा, "मैं इस बात से गहरा स्तब्ध और आहत हूं कि ECI साधारण नागरिकों को लगातार परेशान कर रहा है. यह चौंकाने वाली बात है कि एक ऐसा कार्य, जो रचनात्मक और उत्पादक होना चाहिए था, अब तक 77 मौतों, 4 आत्महत्या के प्रयास और 17 लोगों की तबियत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती होने जैसी घटनाओं का गवाह बन चुका है.
कुछ पर्यवेक्षकों द्वारा आम नागरिकों को बिना किसी वजह 'देशद्रोही' कहकर verbal abuse का शिकार बनाए जाने की भी चिंताजनक खबरें हैं. इसके अलावा, तथाकथित 'तार्किक विसंगतियों' जो वास्तव में पूरी तरह गैर-तार्किक हैं, उन्हें कुछ ही निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक भेदभाव के साथ निशाना बनाया जा रहा है. यह राज्य के योग्य मतदाताओं को जानबूझकर व clandestinely वोटिंग से वंचित करने की कोशिश है."

