Begin typing your search...

शीशमहल 2.0 मुद्दे पर AAP नेता अनुराग ढांढा बोले-... ... Aaj ki Taaza Khabar: हम तैयार हैं... महिला विश्वकप फाइनल मुकाबले को लेकर बोलीं हरमनप्रीत कौर- 1 नवंबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-11-01 14:54:33

शीशमहल 2.0 मुद्दे पर AAP नेता अनुराग ढांढा बोले- भाजपा ने झूठ फैलाने की सारी हदें पार कर दी

आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांढा ने कहा, "भाजपा का एकमात्र प्रयास लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाना है. इसके लिए भाजपा ने झूठ फैलाने की सारी हदें पार कर दी हैं. आज झूठ का एक और गुब्बारा फूट गया। भाजपा नेताओं को माफ़ी मांगनी चाहिए." इसके पहले, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से भाजपा दुष्प्रचार कर रही है कि पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ में एक 'शीशमहल' बनवाया है. उनके अनुसार, अरविंद केजरीवाल वहां आकर रहेंगे. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं. 16 मार्च 2022 को सत्ता में आने के बाद, नई सरकार, सीएम और मंत्रियों को आवास आवंटित किए गए. यह उसी के लिए एक पत्र है. चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में बंगला नंबर 45 पंजाब के सीएम का आवास है... चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में बंगला नंबर 50 के बारे में, जिसके बारे में गलत सूचना फैलाई जा रही है, पत्र में कैंप ऑफिस/सीएम पंजाब के रूप में उल्लेख किया गया है. यह मेरे आवास का एक हिस्सा है. यह एक कैंप ऑफिस/गेस्ट हाउस है... क्या भाजपा वाले मुझे बताएंगे कि क्या वे सीएम आवास को 'शीशमहल' कहेंगे..."

और पढ़ें