Begin typing your search...
क्या चीन कभी अमेरिका की जगह ले सकता है? JNU के... ... Aaj ki Taaza Khabar: UP के कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में अचानक धमाका, 2 की मौत कई घायल- पढ़ें 4 अक्टूबर की बड़ी खबरें
क्या चीन कभी अमेरिका की जगह ले सकता है? JNU के प्रोफेसर बोले- भारत नहीं बनेगा चीन की ‘मिडिल किंगडम’ सोच का हिस्सा
ANI को दिए इंटरव्यू में JNU के चीन विशेषज्ञ प्रोफेसर श्रीकांत कोंडापल्ली ने कहा, "चीन के लिए अमेरिका की जगह लेना काफी मुश्किल होगा. अमेरिका ने एक ‘लिबरल वर्ल्ड ऑर्डर’ (स्वतंत्र विश्व व्यवस्था) के साथ अपनी पहचान बनाई थी, जबकि चीन ‘मिडिल किंगडम वर्ल्ड ऑर्डर’ लेकर आ रहा है, जो समानता पर नहीं बल्कि पदानुक्रम (hierarchy) पर आधारित है. इसलिए भारत जैसे देशों के लिए इस व्यवस्था को स्वीकार करना कठिन है. उन्होंने आगे कहा, "भारत की चीन के साथ सीमा विवाद अब तक सुलझा नहीं है. भारत के दो परमाणु संपन्न पड़ोसी हैं, जिनके प्रति भारत की चिंता स्वाभाविक है. इसके अलावा, भारत हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की भूमिका को लेकर भी चिंतित है. ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से भारत इतनी जल्दी चीन की रणनीति में शामिल नहीं हो सकता."

