Begin typing your search...

DRDO ने चंडीगढ़ में रॉकेट स्लेज ट्रैक पर 800 km/h... ... Aaj ki Taaza Khabar: उत्तराखंड में कर्मचारियों को बड़ी राहत, CM धामी ने DA बढ़ोतरी को दी मंजूरी- पढ़ें 2 दिसंबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-12-02 14:54:39

DRDO ने चंडीगढ़ में रॉकेट स्लेज ट्रैक पर 800 km/h की स्पीड से फाइटर एस्केप सिस्टम का सफल टेस्ट किया

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने मंगलवार को चंडीगढ़ में टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी की रेल ट्रैक रॉकेट स्लेज (RTRS) फैसिलिटी में एक फाइटर एयरक्राफ्ट एस्केप सिस्टम का हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेज टेस्ट सफलतापूर्वक किया. टेस्ट 800 km/h की कंट्रोल्ड वेलोसिटी तक पहुंचा और कैनोपी सेवरेंस, इजेक्शन सीक्वेंसिंग और फुल एयरक्रू रिकवरी को वैलिडेट किया. DRDO ने यह टेस्ट एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर किया.

और पढ़ें