Begin typing your search...

पंजाब: बाबा रामदेव ने श्री हरमंदिर साहिब में... ... Aaj ki Taaza Khabar: भारत और पाकिस्तान का जिसने भी फाइनल मुकाबला देखा है वह 'देशद्रोही'; उद्धव ठाकरे- पढ़ें 1 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-01 13:50:05

 पंजाब: बाबा रामदेव ने श्री हरमंदिर साहिब में लगाई श्रद्धांजलि, किया सेवा का आह्वान

योग गुरु बाबा रामदेव ने अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेम्पल) का दौरा किया और यहां माथा टेककर प्रार्थना की. इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा, "गुरु महाराज ने हमें अपने गुरुओं की शिक्षाओं में एक छोटा सा योगदान देने का अवसर दिया, 'सर्बत दा भला' के लिए. यह एक करोड़ रुपये की राशि मायने नहीं रखती. हम गुरु के सेवक हैं; वास्तव में पूरा देश सभी गुरुओं का आभारी है...आज मैंने दरबार साहिब में सिर झुकाया और गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया. यहां हाल ही में आई त्रासदी ने कई लोगों से सब कुछ छीन लिया. ऐसे समय में उनकी मदद करना हमारी सेवा और मानवता की जिम्मेदारी दोनों है. आइए हम सभी मिलकर अधिक से अधिक सेवा करें ताकि लोगों को महसूस हो कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है."

और पढ़ें