Begin typing your search...

'I Love Mohammad' विवाद के बाद पुलिस ने... ... Aaj ki Taaza Khabar: भारत और पाकिस्तान का जिसने भी फाइनल मुकाबला देखा है वह 'देशद्रोही'; उद्धव ठाकरे- पढ़ें 1 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-01 12:35:38

 'I Love Mohammad' विवाद के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च कराया, कानून व्यवस्था काबू में

'I Love Mohammad' विवाद के चलते बरेली में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए फ्लैग मार्च और पैदल गश्त शुरू कर दी है. DIG बरेली, AK साहनी ने कहा, "स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. पुलिस रूट मार्च और फुट पेट्रोलिंग कर रही है. हम सभी हितधारकों से बात कर रहे हैं. त्योहारों के मद्देनजर यहां 10 कंपनियों की PAC, अर्धसैनिक बल, CRPF और जिला बल तैनात हैं. हम जनता से अपील करते हैं कि त्योहार शांति के साथ मनाएं. दुष्कर्मियों की पहचान की जा रही है."

SSP बरेली, अनुराग आर्य ने बताया कि कल तक 73 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके थे. आज कुल 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 2 पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए. इसके अलावा, कोतवाली पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें डॉ. नफीस खान और उनके बेटे फरमान खान शामिल हैं. कुल मिलाकर अब तक 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस CCTV और ड्रोन फुटेज का उपयोग करके उन लोगों की पहचान कर रही है, जिन्होंने भीड़ उकसाने में भाग लिया. जिले में BNS की धारा 144 और 163 लागू है.

और पढ़ें