मौत से पहले क्या कर रहा था हमास चीफ याह्या सिनवार, आखिरी पलों का वीडियो आया सामने

हमास चीफ याह्या सिनवार की गुरुवार को हमले के दौरान मौत हो गई. इजराइली सेना ने इसकी पुष्टी की है. वहीं हमास चीफ की मौत से पहले के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए गए. वीडियो में दिखने वाले शख्स की पहचान याह्या सिनवार के रूप में बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार इजराइली सेना की ओर से इसे साझा किया गया है.;

( Image Source:  Social Media: X- Video Captured: Dan Cohen )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 18 Oct 2024 11:04 AM IST

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच IDF इजराइल डिफेंस फॉर्स ने यह जानकारी दी को उसने देश के खिलाफ 7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमले का बदला ले लिया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी सेना ने हमास के चीफ याह्या सिनवार को सफलतापूर्वक मार गिराया है. DNA की मदद से इसकी पुष्टी की गई है.

इज़रायली सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सिनवार के अवशेष बुलेटप्रूफ जैकेट, हथगोले और 40,000 शेकेल के साथ पाए गए थे. वहीं हमले के बाद के वीडियो भी इजराइल की जेना ने जारी किया है. जिसमें हमास चीफ याह्या सिनवार नजर आ रहा है.

वीडियो में नजर आया याह्या सिनवार

इजराइली सेना द्वारा जारी हमले के बाद के वीडियो में हमास नेता याह्या सिनवार ड्रोन सर्वे के दौरान दिखाई दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी पहचान को छिपाने के लिए उसने लाख कोशिशें की. लकड़ी के टुकड़ों की मदद से उसने ड्रोन को दूर करने का प्रयास किया. कुछ ही समय बाद, इमारत पर एक और हमला हुआ, जिससे वह ढह गई और सिनवार सहित दो अन्य आतंकवादी मारे गए.

इजराइल PM ने दिया बयान

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि आज से एक साल पहले याह्या सिनवार हमास के चीफ ने 7 अक्तूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था. वहीं वीडियो में गाजा के लोगों के लिए भी खुल्ला संदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि यह युद्ध कल ही खत्म हो सकता है. लेकिन ऐसा तब होगा जब हमास अपने हथियार दाग देंगे और हमारे बंधकों को लौटा दे, PM नेतन्याहू ने बताया कि हमास ने 101 लोगों को गाजा में बंधक बना रखा है, यह लोग सिर्फ इजराइल के ही नहीं बल्कि अन्य कई कंपनियों के निवासी हैं. उन्होंने कहा कि इजराइल उन लोगों को वापस वापस लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने को तैयार है. साथ ही इजराइल उन लोगों की सुरक्षा की भी गारंटी देता है.

Similar News