गर्लफ्रेंड ने अंजाने में की ऐसी गलती, भुगत रहा ब्वॉयफ्रेंड, कचरे में फेंक दिए 5,900 करोड़ के बिटकॉइन

ब्रिटेन में एक महिला ने गलती से अपने बॉयफ्रेंड के करोड़ों रुपये के बिटकॉइन को कचरे में फेक दिया. इस गलती की कीमत बड़ी भारी पड़ी. जानकारी के अनुसार महिला ने युवक के 5,900 करोड़ रुपये बिटकॉइन को कचरे में फेंक दिया.;

( Image Source:  AI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 7 Dec 2025 4:00 PM IST

ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बिटकॉइन को गलती से नष्ट कर दिया था. इस बात को महिला ने स्वीकार किया है. हैरानी की बात ये है कि आज उस बिटकॉइन की कीमत करोड़ों रुपये है. जानकारी के अनुसार महिला ने गलती से 569 मिलियन पाउंड यानी 5,900 करोड़ रुपये की कीमत वाले बिटकॉइन को नष्ट कर दिया.

साल 2009 में महिला के बॉयफ्रेंड जेम्स हॉवेल्स ने इन बिटकॉइन की खरीदारी की थी. उस समय उसकी कीमत के बारे में नहीं पता था. बता दें कि जेम्स ने कुल 8 हजार बिटकॉइन जमा किए थे लेकिन जब इसकी असली कीमत पता चली. तब तक काफी देरी हो चुकी थी. दरअसल युवक के लैपटॉप पर गलती से निंबू पानी गिर गया था. जिसके बाद जेम्स ने हार्ड ड्राइव अलग करके रख दी थी. इसी हार्ड ड्राइव में बिटकॉइन का पासवर्ड था.

कचरे में फेंक दिए करोड़ो रुपये

जेम्स हार्ड ड्राइव रख कर भूल गए और अपनी रोजाना की जिंदगी में मस्त हो गए. लेकिन कुछ समय के बाद घर की साफ सफाई के दौरान महिला ने उस हार्ड ड्राइव को कचरे में डाल दिया. इस हार्ड ड्राइव को खोजने के लिए पिछले काफी समय से जेम्स लड़ाई लड़ रहे हैं. यह हार्ड ड्राइव न्यूपोर्ट काउंसिल द्वारा ऑपरेटेड लैंडफिल में पड़ी हुई है. जिस समय ये हार्ड ड्राइव फेंकी गई थी उस दौरान लैंडफिल साइट की खुदाई करने की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके बाद जेम्स ने काउंसिल पर 52,000 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा करते हुए मुकदमा दायर किया है.

बॉयफ्रेंड के कहने पर फेंकी थी हार्ड ड्राइव

वहीं इस पर हाफिना का कहना है कि उसने ऐसा जानबूझकर नहीं किया है. हार्ड ड्राइव फेंकना गलती से हुआ और ऐसा उसने जेम्स के कहने पर ही किया था. उसने कहा कि उसे उम्मीद है कि वो उसे ढूंढ लेगा. हालांकि जेम्स ने जिस समय इस बिटकॉइन को खरीदा था उस दौरान उसकी कीमत काफी कम थी. लेकिन आज जब इसकी करोड़ों तक पहुंची ऐसे समय में पासकोड उनके पास नहीं है. यदि आज जेम्स के पास पासकोड होता तो तो वह 6,024 करोड़ रुपये के मालिक होते.

Similar News