क्या सुनीता विलियम्स को ओवरटाइम के लिए मिलेगी सैलरी? जानिए इसे लेकर प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या कहा

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून यानी कि करीब 9 महिने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर थे. बुधवार की सुबह स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान से पृथ्वी पर वापस आ गए.;

Donald Trump-Sunita Williams
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Donald Trump-Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में 9 महीने से ज़्यादा समय बिताने के बाद इस हफ़्ते की शुरुआत में धरती पर वापस लौटे, जबकि वे महज 8 दिनों के मिशन पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) गए थे. अंतरिक्ष में अतिरिक्त 278 दिन बिताने के बावजूद नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम वेतन नहीं मिलेगा, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रिएक्शन आया है.

ओवरटाइम सैलरी को लेकर किए गए सवाल पर प्रेसिडेंट ट्रम्प ने कहा, 'किसी ने भी मुझसे इस बारे में कभी बात नहीं की. यदि मुझे करना पड़ा तो मैं अपनी जेब से इसका भुगतान करूंगा.' नासा के अंतरिक्ष यात्री संघीय कर्मचारी हैं, जिसका अर्थ है कि उन्हें अन्य सरकारी कर्मचारियों के समान ही मानक वेतन मिलता है.

ट्रम्प ने की मस्क की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'अगर हमारे पास एलन नहीं होते...तो वे लंबे समय तक वहां रह सकते थे. उन्हें और कौन ले जाएगा? अंतरिक्ष में 9-10 महीने रहने के बाद शरीर खराब होने लगता है. सोचिए अगर हमारे पास समय नहीं होता? वह इस समय बहुत मुश्किलों से गुजर रहे हैं.'

अंतरिक्ष यात्री ओवरटाइम के लिए नहीं मिलते पैसे

नियम के मुताबिक, अंतरिक्ष यात्री को विस्तारित मिशनों के लिए अतिरिक्त वेतन नहीं मिलता है, जिसमें ओवरटाइम, विकेंड या छुट्टियों पर काम करना शामिल है. यहां तक ​​कि अंतरिक्ष की यात्रा भी सरकारी कर्मचारियों के लिए आधिकारिक यात्रा मानी जाती है.

नासा अंतरिक्ष यात्रियों के परिवहन, ठहरने और भोजन का खर्च उठाता है. वे छोटे-मोटे दैनिक खर्चों के लिए अतिरिक्त पैसे भी देते हैं. सुनिता विलियम्स और विल्मोर ने अंतरिक्ष में कुल 286 दिन बिताए, इसलिए उन्हें प्रत्येक को 1,22,980 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. ये उनके 81,69,861 रुपये और 1,05,91,115 रुपये के बीच के वेतन के अलावा है.

Similar News