पोर्न स्टार मामले में ट्रंप को जेल न भेजकर बिना शर्त रिहाई क्यों? जज को एकटक देखते रहे डोनाल्ड
अमेरिका में जस्टिस जुआन मर्चेन ने शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में बिना शर्त बरी कर दिया. ट्रंप के खिलाफ सभी 34 मामलों में कोई सजा या पेनाल्टी नहीं दी गई. इसका अर्थ है कि ट्रंप को इस मामले में पूरी राहत मिल गई है.;
अमेरिका में जस्टिस जुआन मर्चेन ने शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में बिना शर्त बरी कर दिया. ट्रंप के खिलाफ सभी 34 मामलों में कोई सजा या पेनाल्टी नहीं दी गई. इसका अर्थ है कि ट्रंप को इस मामले में पूरी राहत मिल गई है, जिससे उनके वाइट हाउस वापस जाने की राह में कोई कानूनी बाधा नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति हो सकते हैं, जो किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बावजूद राष्ट्रपति पद की शपथ ले सकते हैं.
ट्रंप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम के कोर्ट में पेश हुए. जहां पर चार बड़ी स्क्रीन लगाई गई. ट्रंप सजा सुनाए जाने के दौरान इन पर नजर आए. फैसला सुनाते हुए जस्टिस जुनान मर्चेन ने कहा कि मैं आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूं. ट्रंप को मिली ये सजा सिर्फ सांकेतिक है. इसका मतलब ये है कि उन्हें न तो जेल होगी और न ही उन्हें कोई जुर्माना भरना पड़ेगा. हालांकि वे एक अपराधी साबित हो चुके शख्स के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ लेंगे जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचेगा.
ट्रंप को बेशर्त पर रिहाई क्यों?
ट्रंप को सजा सुनाते हुए जज जुआन मर्चेन ने अपने तर्क में कहा कि इससे पहले इस कोर्ट ने ऐसी अनोखी और विषम परिस्थितियों का सामना नहीं किया था. उन्होंने ट्रंप पर तीखा टिप्पणी करते हुए कहा, 'यहां के राष्ट्रपति का कार्यकाल ही असाधारण हो सकता है, न कि वह व्यक्ति जो इस पद पर बैठा है. उन्होंने इस मामले को एक असाधारण घटना करार देते हुए कहा, "एक बार जब अदालत के दरवाज़े बंद हो गए, तो यह मुकदमा इस न्यायालय में चल रहे अन्य 32 मामलों की तुलना में न तो विशेष था, न अद्वितीय और न ही असाधारण.'
इस दिन लेंगे ट्रंप शपथ
मैनहटन क्रिमिनल कोर्ट में सजा पर सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. ट्रंप को इस मामले में दोषी करार दिया गया है, लेकिन उन्हें कोई सजा नहीं सुनाई गई. खास बात यह है कि 10 दिनों के बाद ट्रंप वाइट हाउस में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं.
किस मामले में ट्रंप को मिली राहत
डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने प्रेसिडेंशियल चुनाव प्रचार के दौरान एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर की राशि दी थी. हालांकि, अपनी सफाई में ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया और यह आरोप उनके खिलाफ चुनाव से पहले रची गई साजिश का हिस्सा है, ताकि वे चुनाव न जीत सकें. डोनाल्ड ट्रंप को इस मामले में बीते साल मई में दोषी करार दिया गया था. डैनियल्स ने दावा किया था कि उन्होंने ट्रंप के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और इस बात को छिपाने के लिए ट्रंप ने उन्हें 1 लाख 30 हजार डॉलर की राशि दी थी.