VIDEO: क्रेडिट लेने में पीछे नहीं हटते ट्रंप! सऊदी अरब जाकर भारत- पाक पर दिया ये ज्ञान, कहा- मोदी और शरीफ...

भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी समझ पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'दोनों देशों के पास बहुत शक्तिशाली, मजबूत और चतुर नेता हैं. यह सब रुक गया है और उम्मीद है कि यह ऐसे ही रहेगा. वे (भारत-पाकिस्तान) वास्तव में साथ मिल रहे हैं. शायद हम उन्हें साथ में लाकर एक अच्छा डिनर भी करा सकें. उस संघर्ष में लाखों लोग मारे जा सकते थे जो छोटे से शुरू हुआ और दिन-ब-दिन बड़ा होता जा रहा था.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 14 May 2025 12:50 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में टिप्पणी करते हुए दोनों देशों से “डिनर पर जाने' की सलाह दी. ट्रंप ने दावा किया कि उनके प्रयासों से भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम हुआ और एक बड़े युद्ध को टाल दिया गया, जिसमें लाखों लोग मारे जा सकते थे.

'हम परमाणु मिसाइलों की नहीं, अच्छी चीज़ों की ट्रेडिंग करें- जो भारत और पाकिस्तान दोनों बनाते हैं. शायद उन्हें एक साथ डिनर पर भी भेजा जा सकता है," ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की मदद से यह ऐतिहासिक संघर्ष विराम संभव हो पाया.

भारत का कड़ा प्रतिवाद: आतंकवाद पर दो टूक

भारत ने ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है कि संघर्ष विराम में व्यापार का कोई रोल रहा है. भारत सरकार के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच हुई बातचीत में व्यापार का कोई उल्लेख तक नहीं हुआ. 8 और 10 मई को जयशंकर से और 10 मई को डोभाल से हुई बातचीत में व्यापार का कोई जिक्र नहीं हुआ.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बिना किसी देश का नाम लिए यह दोहराया कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है, और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं हो सकती. भारत का पुराना और स्पष्ट रुख है कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित सभी मुद्दों को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रूप से सुलझाया जाना है. इसमें किसी भी बाहरी हस्तक्षेप की कोई जरूरत नहीं है,” उन्होंने कहा हमारा स्पष्ट एजेंडा है- पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली कराना.'

अमेरिकी-सऊदी निवेश फोरम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'मेरी सबसे बड़ी उम्मीद शांति स्थापित करने वाला और सबको एक करने वाला बनना है. मुझे युद्ध पसंद नहीं है. कुछ ही दिन पहले, मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए ऐतिहासिक युद्धविराम सफलतापूर्वक करवाया. मैंने काफी हद तक व्यापार का इस्तेमाल किया. मैंने कहा कि चलो एक सौदा करते हैं, चलो कुछ व्यापार करते हैं. चलो परमाणु मिसाइलों का व्यापार नहीं करते, चलो उन चीजों का व्यापार करते हैं जिन्हें आप इतनी खूबसूरती से बनाते हैं.

Similar News