ट्रंप की जीत के बाद US में क्यों नहीं रहना चाहती एलन मस्क की बेटी? वजह कर देगी हैरान

एलन मस्क की बेटी विवियन जेना विल्सन, ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका छोड़ने की घोषणा की है. एलन मस्क ने अपनी बेटी के साथ अपने खराब रिश्ते का दोष अमेरिकी शिक्षा प्रणाली पर डाला है. उन्होंने कहा उनकी बेटी के साथ रिश्तों में दरार ने उन्हें बहुत ज़्यादा प्रभावित किया है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 8 Nov 2024 10:10 AM IST

टेक्नोलॉजी की दुनिया में मशहूर एलन मस्क के परिवारिक रिश्तों में लंबे समय से परेशानी देखने को मिल रही हैं. उनकी 20 साल की बेटी, विवियन जेना विल्सन, ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका छोड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा-' मैंने कुछ समय से इस बारे में सोचा था, लेकिन कल मेरे लिए इसकी पुष्टि हो गई. मुझे नहीं लगता कि मेरा भविष्य अमेरिका में होगा."

विवियन ने 2022 में अपने पिता से सभी रिश्ते तोड़ दिए थे, जब उन्होंने अपना नाम और लिंग बदलने के लिए कानूनी कदम उठाने का फैसला लिया. उनका कहना है कि मस्क ने उनके ट्रांसजेंडर बनने के फैसले को कभी स्वीकार नहीं किया और यह भी आरोप लगाया कि मस्क उनके प्रति एक उपेक्षापूर्ण माता-पिता थे.

विवियन का Threads पर पोस्ट

विवियन ने चुनाव परिणामों के अगले दिन अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं काफी समय से इस पर विचार कर रही थी, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि मेरा भविष्य अमेरिका में नहीं है." उन्होंने आगे कहा, “भले ही ट्रंप केवल चार साल के लिए सत्ता में रहें, लेकिन जो लोग उनके ट्रांस-विरोधी एजेंडे का समर्थन करते हैं, वे कहीं नहीं जा रहे हैं.”

मस्क का आरोप 

एलन मस्क ने अपनी बेटी के साथ अपने खराब रिश्ते का दोष अमेरिकी शिक्षा प्रणाली पर डाला है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी बेटी को सांता मोनिका के एक प्रतिष्ठित स्कूल ने 'वोक माइंड वायरस' का शिकार बना दिया है. मस्क का मानना है कि उनकी बेटी अब पूरी तरह से साम्यवादी विचारधारा का समर्थन करने लगी है और सभी अमीर लोगों को गलत समझती है.

एलन मस्क ने कहा कि उनकी बेटी के साथ रिश्तों में दरार ने उन्हें उस दुख से भी ज़्यादा प्रभावित किया है जो उन्हें अपने पहले बच्चे नेवाडा की मौत पर हुआ था. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कई बार बेटी के साथ रिश्तों को सुधारने की कोशिश की, लेकिन बेटी उनके साथ समय बिताने में रुचि नहीं दिखाती.

विवियन का बयान

विवियन ने एनबीसी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता जल्दी गुस्सा हो जाते हैं और वे बेहद आत्म-केन्द्रित हैं. विवियन के इस बयान ने मस्क के व्यक्तित्व पर एक नई बहस छेड़ दी है और यह दर्शाया है कि उनके पारिवारिक संबंध कितने जटिल और मुश्किल भरे हैं.

Similar News