कौन था 15 लोगों का हत्यारा शम्सुद्दीन जब्‍बार, न्यू ऑरलियन्स के हमले में FBI के हाथ क्या-क्या? | VIDEO

New orleans: अधिकारियों ने कहा कि जब्बार ने 2007 से 2015 तक सेना में मानव संसाधन विशेषज्ञ और आईटी विशेषज्ञ के रूप में काम किया था, उसके बाद 2020 तक सेना रिजर्व में रहे.;

Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 2 Jan 2025 9:40 AM IST

New orleans: साल का पहला दिन और अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में एक खौफनाक हमला हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए. हालांकि इस मौत के सौदागर को पुलिस ने गोली मार दी, लेकिन हर किसी के जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर कौन था से सरफिरा?

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यत्क्षदर्शी 18 वर्षीय जायन पार्सन्स ने बताया कि यह बिल्कुल एक फिल्म की तरह था. एक फोर्ड एफ-150 पिकअप ट्रक पैदल यात्रियों को कुचलते हुए आगे बढ़ रहा था. उन्होंने कहा कि ट्रक के पीछे से शव हवा में उछल गए.

गाड़ी में मिला ISIS का झंडा

अधिकारियों ने बताया कि उसने पहले लोगों पर गाड़ियां चढ़ाई, फिर गोलीबारी शुरू कर दी और पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया. एफबीआई ने बताया कि हमले में वाले गाड़ी में ISIS से जुड़ा एक काला झंडा भी पाया गया.

कौन था हत्यारा शम्सुद-दीन जब्बार?

42 वर्षीय शम्सुद-दीन जब्बार अमेरिकी सेना का पूर्व सैनिक था, जो इस्लामिक स्टेट (ISIS) से काफी प्रभावित था. पुलिस ने उसे गोली मार दी. सेना से निकलने के बाद वह टेक्सास का एक रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम कर रहा था. जब्बार ने दो बार शादी की थी, उनकी दूसरी शादी 2022 में तलाक के साथ समाप्त हो गई. दूसरी पत्नी से भी रिश्ते ठीक नहीं थे.

मीडिया रिपेर्ट के मुताबिक, जब्बार ने 2007 से 2015 तक सेना में मानव संसाधन विशेषज्ञ और आईटी विशेषज्ञ के रूप में काम किया था और उसके बाद 2020 तक सेना रिजर्व में रहे.

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि वह फरवरी 2009 से जनवरी 2010 तक अफगानिस्तान में तैनात था और उन्होंने यह भी बताया कि अपनी सेवा के अंत में वह स्टाफ सार्जेंट के पद पर था.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब्बार पर पहले भी छोटे-मोटे अपराधों के लिए दो मामले दर्ज थे, जिसमें पहला 2002 में चोरी के लिए और दूसरा 2005 में अवैध लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने के लिए.

Similar News