फीनिक्स इकनर कौन है, जिसने फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में की अंधाधुंध फायरिंग? 2 की मौत, ट्रम्प से है खास कनेक्शन

Florida University Shooting: फीनिक्स इकनर की पहचान फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (FSU) के शूटर के रूप में की गई है. वह लियोन काउंटी शेरिफ के डिप्टी का बेटा है. छात्रों और शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे सुरक्षित स्थान पर चले जाए और सेफ रहे.;

Florida University Shooting
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 18 April 2025 7:19 AM IST

Florida University Shooting: फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (FSU) में अंधाधुंध फायरिंग करने वाले की पहचान हो गई है. इस हैवान के इस करतूत से 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग शुरू होते ही कैंपस को बंद कर दिया गया और स्टूडेंट्स को सुरक्षित स्थानों पर रहने का आदेश दिया गया. यूनिवर्सिटी में ये फायरिंग दोपहर के लंच के समय हुई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र संघ के निकट गोलियां चलने के बाद जब लोग विशाल परिसर में भागने लगे तो वहां अफरा-तफरी मच गई. लगभग एक मिनट में आठ से दस गोलियां चलने की आवाज सुनी गई. हालांकि, पुलिस ने बताया कि मरने वाले दोनों लोग छात्र नहीं थे. फायरिंग की घटना के बाद फिलहाल यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है और उन छात्रों को बाहर जाने को कहा जो कैंपस में नहीं रहते थे.

कौन है शुटर फीनिक्स इकनर?

यूनिवर्सिटी में हुई फायरिंग में शूटर के रूप में फीनिक्स इकनर की पहचान की गई है. 20 वर्षीय इकनर लियोन काउंटी शेरिफ की डिप्टी जेसिका इकनर का बेटा है और लियोन काउंटी शेरिफ ऑफिस (LCSO) यूथ एडवाइजरी काउंसिल का सदस्य है.

पुलिस ने कहा कि इकनर ने शूटिंग में डिप्टी की बंदूक का इस्तेमाल किया और घटनास्थल पर हथियार बरामद किया गया. अधिकारियों का बताया कि संदिग्ध की मां ने अपने पूर्व सैन्य हथियारों में से एक को कानूनी रूप से खरीदा था, जो गोलीबारी के समय तक उसकी निजी संपत्ति बन चुका था.

ट्रम्प विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हो चुका है फीनिक्स इकनर

अधिकारियों द्वारा संदिग्ध की पहचान किए जाने के कुछ ही समय बाद, इकनर से जुड़े कथित सोशल मीडिया प्रोफाइल ऑनलाइन वायरल होने लगे. एक्स पर पोस्ट में उसे FSU कैंपस के पास ट्रम्प विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेते हुए दिखाया गया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी को भयानक बताया, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बंदूक सुधार की आवश्यकता दिखती है तो उन्होंने कहा कि लोगों की रक्षा करना उनका दायित्व है . 

Similar News