कौन हैं Cory Booker? बेखौफ अंदाज में की ट्रम्प सरकार की निंदा, बना डाला सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड

Who Is Cory Booker: कोरी बुकर ने ट्रम्प सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए सबसे लंबे भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 24 घंटे और 20 मिनट से ज्यादा समय तक भाषण दिया. बुकर ने स्वास्थ्य सेवा, छंटनी, फंडिंग में कटौती समेत अन्य नीतियों को लागू करने की सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, ट्रम्प सरकार के इन फैसलों से अमेरिका में स्थिति खराब हो जाएगी और लोग संकट का सामना करेंगे.;

( Image Source:  @PopBase )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 2 April 2025 10:17 AM IST

Who Is Cory Booker: अमेरिकी सीनेटर और डेमोक्रेट कोरी बुकर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने सालों के सबसे लंबा भाषण का पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 24 घंटे और 20 मिनट से ज्यादा समय भाषण देने का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जिसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की. स्पीच के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

कोरी बुकर (55) ने मंगलवार को ट्रम्प सरकार की नीतियों के विरोध में एक स्पीच दी. बुकर न्यू जर्सी ने सोमवार को सीनेट में भाषण दिया और शपथ ली. उन्होंने कहा, जब तक वह शारीरिक रूप से सक्षम हैं, तब तक वहां रहेंगे. वह लगातार बोलते रहे, जिससे सीनेट में विधायी कार्य में भी देरी हुई.

कौन हैं कोरी बुकर?

कोरी बुकर का जन्म वाशिंगटन डी.सी. में हुआ था. बचपन में ही वह उत्तरी न्यू जर्सी चले गए थे. वह अश्वेत परिवार से आते हैं, जहां वह रहते थे वह इलाका श्वेत लोगों के पड़ोस में था. जब उनका परिवार अपना घर खरीदना चाह रहा था तो इसका भी कई लोगों ने विरोध किया था, जिसका कारण था उनका अश्वेत रंग. बुकर ने अपनी पढ़ाई येल लॉ स्कूल से की और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. वह बतौर वकील गैर-लाभकारी संस्थाओं में काम कर चुके हैं. वह गरीब परिवार को कानूनी सहायता देते थे.

वह अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क के सबसे बड़े मेयर के रूप में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने शहर में कई कल्याणकारी काम किए. इस दौरान फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने शहर के पब्लिक स्कूलों को 100 मिलियन डॉलर का दान दिया था, जिसने डेमोक्रेटिक सितारे के रूप में उनकी पहचान बनाने में मदद की.

सीनेट का चुनाव

साल 2013 में फ्रैंक लॉटेनबर्ग का निधन हो गया था. इसक बाद सीनेट के लिए एक चुनाव हुआ, जिसमें बुकर चुने गए. 2014 में कार्यकाल पूरा किया और 2020 में फिर से उनका चुनाव हुआ. उन्होंने हमेशा से गरीब और अश्वेत लोगों के हितों की बात की और उनकी समस्या को उजागर किया.

कोरी बुकर का भाषण

बुकर ने अपने भाषण में ट्रम्प सरकार की नीतियों की निंदा की. उन्होंने ट्रम्प पर लोकतंत्र के लिए खतरा होने का आरोप लगाया. बुकर ने स्वास्थ्य सेवा, छंटनी, फंडिंग में कटौती समेत अन्य नीतियों को लागू करने की सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, ट्रम्प सरकार के इन फैसलों से अमेरिका में स्थिति खराब हो जाएगी और लोग संकट का सामना करेंगे.

भाषण में कहा, हमारे देश में ये सामान्य समय नहीं है और संयुक्त राज्य अमेरिका की सीनेट में इसे इस तरह से नहीं देखा जाना चाहिए. अमेरिकी लोगों और अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरे गंभीर हैं. हम सभी को उनके खिलाफ खड़े होने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए. बुकर ने कहा, केवल 71 दिनों में अमेरिका के राष्ट्रपति ने अमेरिकियों की सुरक्षा, वित्तीय स्थिरता और हमारे लोकतंत्र की मूल नींव को बहुत नुकसान पहुंचाया है.

Similar News